सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, एक संवाददाता। ईवीएम कोषांग में मंगलवार को 41 निर्मली विधानसभा, 42 पिपरा विधानसभा, 43 सुपौल विधानसभा, 44 त्रिवेणीगंज एवं 45 छातापुर विधानसभा में बैलेट यूनिट (बीयू) एवं कंट्रोल यूनिट (सीयू) का 8 प्रतिशत द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन किया गया। वहीं 41 निर्मली विधानसभा, 42 पिपरा विधानसभा, 43 सुपौल विधानसभा, 44 त्रिवेणीगंज एवं 45 छातापुर विधानसभा में ईवीएम की कमिशिनिंग का कार्य किया जा रहा है। जबकि सामग्री कोषांग को हस्तगत कराने के लिए विधानसभावार स्पेशल पैकेट (सामान्य एड्रेस टैग, स्पेशल एड्रेस टैग, ग्रीन पेपर सील एवं पिंक पेपर सील) तैयार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...