सुपौल, सितम्बर 20 -- वीरपुर, एक संवाददाता। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित न्यू कैंब्रिज रेसीडेंसियल स्कूल मे शुक्रवार को बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल बसंतपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी की उपस्थिति में खिलाई गई। मौके पर डॉ चौधरी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए कृमि कि दवा समय समय पर खिलाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अभियान चला रहा है। स्कूल के निदेशक एम के झा ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम सरकार के प्रोग्राम को आगे बढ़ाएं एवं उसका पालन करें। इस क्रम में स्कूल के करीब दो सौ बच्चों को दवा खिलाई गई। मौके पर प्राचार्य अजय कुमार, शिक्षक विश्वनाथ मालाकार, जय प्रकाश देव बिंदु पाठक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...