सुपौल, जनवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए चिंता बढ़ने लगी है। फार्मर आईडी नहीं बनने की वजह से करीब दो लाख से अधिक किसान योजना की 22वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी माह में दो बार विशेष अभियान चलाया गया, लेकिन इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल सका। जिले में कुल 2 लाख 72 हजार 352 किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। दो बार अभियान चलने के बावजूद अब तक केवल 61 हजार 417 किसानों की ही फार्मर आईडी बन सकी है। वहीं ई-केवाईसी की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही और 1 लाख 73 हजार 316 किसानों का ई-केवाईसी पूरा किया गया है। कृषि विभाग ने ई-केवाईसी कराने की जिम्मेदारी निभाई, लेकिन फार्मर आईडी निर्माण में राजस्व विभाग की उदासीनता सामने ...