सुपौल, अप्रैल 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर आ रहे हैं। पीएम बिहार को इस दौरे में कई सौगात देकर जाएंगे। खासकर रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं से कोसी के लोगों को लाभ मिलेगा। चार रेलखंडों का लोकार्पण भी पीएम के हाथों होना है। इसमें जिले की दो रेलखंड शामिल हैं। पहला सुपौल-पिपरा नवनिर्मित रेलखंड व दूसरा ललितग्राम बाइपास। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक वर्चुअल तरीके से पीएम सुपौल-पिपरा रेलखंड और ललितग्राम बाइपास रेलखंड का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके लिए समस्तीपुर मंडल द्वार तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रेलवे सूत्रों की मानें तो ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाओं का बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। 23 अप्रैल तक इसे फाइनल कर लिया जाएगा। उधर, क...