सुपौल, नवम्बर 5 -- मरौना, एक संवाददाता। निर्मली- मरौना मुख्य सड़क मे मरौना चौक पर कस्तूबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल के पास करीब दो महीना पहले ठेकेदार द्वारा किया गया कालीकरण टूट कर जगह -जगह सड़क मे खाई बन गई है। सड़क मे बना गड्ढा के कारण आये दिन छोटी -छोटी दुर्घटना होती रहती है। खासकर बारिश होने पर गड्ढे मे पानी भर जाने के करण बाइक चालक गड्ढे मे अक्सर फस कर गिड़ जाता है। और चोटिल हो जाता है अक्सर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल के पास सड़क बनने के कुछ ही दिनों मे टूट जाता है। इसका मुख्य करण जलजमाव की समस्या है। हल्की भी बारिश होने पर सड़को पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाता है। और इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीण कई सालो से सड़क किनारे से नाला निर्माण के लिए मांग कर रहा है लेकिन नाला निर्माण नही कराया जा रहा है इसके करण बारिश मे सड़को प...