सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली थाना के महुआ गांव में लोहा पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी राजकिशोर साह(40) के रूप में हुई। वहीं घायलों मृतक का एक रिश्तेदार परसा गांव सतन शर्मा के अलावा निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ का नरेश यादव का पुत्र प्रभाष कुमार और मधुबनी जिले के लौकही निवासी हरिश्चंद्र मंडल का पुत्र भाग नारायण मंडल है। गंभीर रूप से जख्मी सतन शर्मा का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घायलों का निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें गंभीर रूप से जख्मी प्रभाष को प्राथमि इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार दोपहर करीक 2 बजे की है। बताया जा रहा है कि मृतक राजकिशोर साह अपने ए...