सुपौल, नवम्बर 13 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज नगर क्षेत्र के मलहनमा-बघला सड़क मार्ग पर मंगलवार देर शाम आवासीय स्कूल के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान नप वार्ड 8 निवासी प्रमोद यादव के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार तथा दुर्गानंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गोलू को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार,जख्मी गोलू किसी काम से बाइक लेकर घर-बाजार जा रहा था, आवासीय स्कूल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बबलू को हल्की चोटें आई हैं। इधर...