सुपौल, नवम्बर 22 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। रतनपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुर बाजार स्थित एनएच 106 पेक्स गोदाम के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक को रतनपुरा 112 पुलिस द्वारा इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। इस बाबत डायल 112 पुलिस एएसआई आत्माराम ने बताया कि जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के पैक्स गोदाम के समीप दो बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक घायल की पहचान बोहरवा वार्ड 12 निवासी अशर्फी शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र किशोर शर्मा के रूप में हुई है। जिसको इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया है। वहीं मौके पर मौजूद डॉ ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...