भागलपुर, मार्च 17 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मवेशी हाट के पास एनएच 106 पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को इलाके के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुलावे गांव वार्ड 14 निवासी नीतीश कुमार (22 वर्ष) पिता रमेश शर्मा और विशुनदेव शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहा था। इसी क्रम में मवेशी हाट के पास सामने से आ रहे एक बाइक चालक से अचानक टक्कर हो गया। घटना के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से फरार बताया जाता है। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बाद लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के ल...