सुपौल, नवम्बर 13 -- भीमपुर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र स्थित ठूठी पंचायत के चैनपुर गांव में बीते मंगलवार दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला आया है। इधर घटना बाद एक पक्ष के पीड़ित जयप्रकाश राम ने इलाज बाद स्थानीय थाना को आवेदन देकर गांव के ही राजकुमार राम,चंदन राम सहित 15 व्यक्तिओं पर वोट गिराने जाते समय घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट किए जाने का आरोप लगाकर कारवाई की गुहार लगाई हैं, पीड़ित ने बताया उक्त लोगों ने घर से निकलते ही रास्ते में घेर कर लाठी, डंडे रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे परिजनों ने मारपीट में जख्मी का इलाज करवाया। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग दबंग प्रवृति के हैं जो आए दिन लोगों से ऐसी घटना करते रहते हैं। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों से प्रा...