भागलपुर, जनवरी 19 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दो पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी समिति के लिए आगामी 6 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के बाद पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सरगर्मी बढ़ गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने बताया कि प्रखंड के पथरागोरधेय एवं कुशहा पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्यों का चुनाव 6 फरवरी को कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 एवं 22 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। वहीं 24 से 27 जनवरी तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 29 जनवरी को अभ्यर्थिता वापसी के साथ प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान एवं मतगणना दोनों 6 फरवरी को ही कराए जाने की संभावना है। दोनों पंचायतों में पैक...