सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। डीएम सावन कुमार ने गुरुवार को अंतरजातीय विवाह करने वाले जिले के दो दंपतियों को मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दो विवाहित युगलू को एक एक लाख का सावधि जमा योजना प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। अनुदान योजना के तहत डीएम ने जिले के दो विवाहित युगलो को एक एक लाख रूपये के एफडी के कागजात सौंपे। बताया कि समाज में व्याप्त जाति बंधनों को तोड़ने के उद्देश्य से राज्य के समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा, निदेशालय के द्वारा मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के तहत अपने जाति से अंतर किसी अन्य जाति में विवाह करने पर सरकार के द्वारा एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि,सावधि जमा के रूप में प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अ...