सुपौल, जनवरी 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में सोमवार को इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने पंजीयन शुल्क में मनमानी वसूली का आरोप लगाया। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा तय 2 रुपये के पंजीयन शुल्क के बदले उनसे 5 रुपये वसूले जा रहे हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के साथ सीधा अन्याय भी है। मामले की शिकायत मिलते ही उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार पंजीयन काउंटर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान उन्होंने काउंटर पर तैनात कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिया कि आगे से केवल निर्धारित सरकारी शुल्क ही लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना ने स्वास्थ्य व्...