सुपौल, नवम्बर 21 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायत से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार रात चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें मेहासिमर पंचायत में वार्ड 12 स्थित मधुरा निवासी अजमानतीय वारंटी राजकुमार यादव एवं अनमोल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जबकि शुक्रवार को थाना कांड संख्या-231/2025 के वांछित अभियुक्त शिवपुरी पंचायत के वार्ड छह स्थित नरही शिवपुरी निवासी सुनील दास पिता प्रमोद दास को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...