सुपौल, अगस्त 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजार में हल्के वजनों में डिजाइनर राखियां भी काफी संख्या में आयी है। इन राखियों में भगवान शंकर, मां लक्ष्मी, ऊॅ सहित अन्य प्रतीक चिह्न को दर्शाया गया है। इसके अलावा सोना और चांदी की मिक्सड राखियां भी बाजार में उतारा गया है। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी खरीदने के लिए शुक्रवार को दुकानों पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। आचार्य पंडित धर्मेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि शनिवार को सुबह से दोपहर 1 बजार 24 मिनट तक शुभ मुहुर्त में बहनें राखी के रूप में भाईयों के कलाई पर रेशमी प्यार सजाएंगी। इसके लिए भाईयों के पसंद की मिठाई और अन्य सामग्री की खरीदारी में बहना दिनभर व्यस्त रही। उधर, रक्षाबंधन को लेकर मिठाई दुकानदार जोरशोर से तैयारी में जुटे थे। एक से बढ़ कर एक मिठाइयां बाजार में उतारी गई हैं। शहर में...