सुपौल, जनवरी 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान सोममवर को थाना क्षेत्र के केवला वार्ड दो स्थित रानीपट्टी नहर के पास से एक स्कूटी बीआर 50 एजी 5737 से देसी व विदेशी शराब की खेप बरामद की है। हालांकि तस्कर मौके से भाग निकला। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिवा गश्ती के दौरान 63 लीटर नेपाली शराब व 9.9 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर मौके से भाग निकला। जब्त स्कूटी मालिक के खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...