सुपौल, दिसम्बर 2 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम लोगों को अतिक्रमण और जाम से होने वाली परेशानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें। कार्रवाई की घोषणा के बाद मंगलवार की सुबह से ही शहर में इसका व्यापक असर दिखा। सुबह अधिकांश दुकानदार खुद ही अतिक्रमण को हटाते नजर आए. प्रशासनिक टीम के पहुंचते-पहुंचते बाजार काफी हद तक व्यवस्थित हो चुका था। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत स्टेशन रोड, पटेल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, महावीर चौक, थाना चौक, हुसैन चौक समेत कई इलाकों में कार्रवाई की गई। कई स्थानों पर बिना कागजात और बिना लाइसेंस परिचालित ई...