सुपौल, अक्टूबर 4 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। हर घर की एक महिला को स्वरोजगार उपलब्ध कराने व सशक्त तथा स्वावलंबी बनाने को लेकर शुक्रवार को दूसरे चरण में भी महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए। डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 25 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में डीएम सावन कुमार, डीडीसी सारा असरफ, जिला परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार यादव व जीविका समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की। गौरतलब है कि इससे पूर्व 26 सितम्बर को भी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...