सुपौल, नवम्बर 17 -- भीमपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की जीवछपुर पंचायत स्थित सरस्वतीपुर गांव में गेड़ा नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े वाहनों का अगवागन बाधित हो गया है। जहां पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से आसपास के क्षेत्र के करीब 15 हजार की आवादी का आवागमन प्रभावित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुसहा त्रासदी के दौरान साल 2008 में ही यह पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे पंचायत मद से तत्काल पुल की मरम्मत कराई गई थी। जिसके बाद आवागमन चालू था। इधर, बीते दो वर्षों से उक्त पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और अब वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया है। गैड़ा नदी के कारण जीवछपुर पंचायत दो भागों में विभक्त है। वहीं प्रतापगंज प्रखंड की दूरी जीवछपुर बाजार से महज 6 किलोमीटर है, जबकि 14 वार्ड के मधुबनी पंचायत...