सुपौल, अप्रैल 23 -- प्रतापगंज। गोविंदपुर पंचायत के गढ़िया में एनएच पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में गढ़िया गांव निवासी घनश्याम यादव की पत्नी घायल हो गई थी, लेकिन उसके ढई साल के पुत्र बाबूल कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम हाटकर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ कर लिया। घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...