सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल , एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बरुआरी पश्चिम गांव में चल रहे शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण,हवन ,मंडप परिक्रमा आदि कार्यक्रमों को लेकर क्षेत्र भक्ति में सराबोर हो गया है। प्रवचन के दूसरे दिन आचार्य पौराणिक श्रीकृष्णानंद शास्त्रीजी महाराज ने कहा कि कलयुग में समृद्धि देने के लिए संसार में दो देवताओं को अधिकार है । जिसमें चंडी देवी व गणेशजी को । द्वापर में श्री कृष्ण के साथ ही देवी के अवतार का वर्णन मिलता है ,कहा कि गोकुल के राजा नंदराज जी की पत्नी यशोदा जी के गर्व से चंडी देवी ने जन्म लिया यह संपूर्ण जगत की अधिक रात्रि देवी है ,देवकी के गर्भ से संपूर्ण जगत के अधिष्ठाता त्रिदेव नारायण का अवतार हुआ। वासुदेव जी ने अपने पुत्र को नंद जी के घर में रख दिया और यशोदा जी की कन्या को अपने पास कंस के कारागार में ल...