सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र के नवरात्रि के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों तथा श्रद्धालुओं के पूजागृह में मां दुर्गा की पूजा-आराधना की गई। इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें मंदिर परिसर में लगी रही। देवी को सुगंधित पुष्प के साथ नैवेद्य और मिष्ठान आदि का भोग लगाकर आरती की गई। शहर के गांधी मैदान परिसर दुर्गा मंदिर, रेलवे माल गुदाम स्थित दुर्गा मंदिर, गोरयारी स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के अलावा सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा अर्चणा किया। शुक्रवार की सुबह से ही मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। मंदिरों के बाहर नारियल, चुनरी प्रसाद के दुकान पर लोगों ने फूल माला लेकर देवी को अर्पित किया। उधर, मरौना प्रखंड क्षेत्र मे लोग में...