सुपौल, सितम्बर 20 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ आसू रंजन ने किया। बैठक में सभी सम्प्रदाय के लोग,पूजा कमेटी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ श्री रंजन ने सरकार द्वारा जारी पूजा करने और मेला आयोजन के लिए जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पूजा समितियों को मेला आदि आयोजनों के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 10 स्थानों पर दुर्गा पूजा मनाये जाने की सूचना है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी दुर्गा मंदिर और मेले में पुलिसबल की व्यवस्था...