सुपौल, सितम्बर 29 -- वीरपुर, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में रविवार को कार्यालय वेश्म में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पूजा पंडालों में बिजली, पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने को कहा। एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पूजा समितियों से भी समन्वय स्थापित कर शांति एवं भाईचारे के...