भागलपुर, सितम्बर 22 -- त्रिवेणीगंज। शारदीय नवरात्र को लेकर चुनरी, प्रसाद सामग्री, डलिया आदि की दुकानें शहर में सज गई है। बाजार में इन सामग्रियों की बिक्री दो-तीन दिन पहले से शुरू हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि दुर्गा सप्तशती पाठ की किताबें और नवरात्र की सामग्रियां बाहर से मंगाई गई है। फुटपाथों पर रेडिमेड के कपड़े, जूते, चप्पल, खिलौने आदि की दुकानें खुल गए हैं। मुख्यालय में बड़ी दुर्गा मां स्थान, अजगैबी काली दुर्गा मंदिर, चंपावती मंदिर, डपरखा, लहरनियां, गोरधई, बभनगामा, महेशुआ, श्यामनगर, कुशहा, गोनहा आदि जगहों पर पूजा पंडालों के निर्माण में तेजी आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...