सुपौल, सितम्बर 19 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बेठक एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई । एसडीएम ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जागरण या अन्य कार्यक्रमों में अश्लील गीत-संगीत बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मेला आयोजकों को पंडाल और मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने, महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाने तथा रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शराबबंदी और सोशल मीडि...