सुपौल, अगस्त 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दुबियाही पंचायत के बेला गोठ में पिछले कई दिनों से कोसी का कटाव जारी है, लेकिन अब तक विभाग द्वारा कटाव को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसके कारण लोग अब सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब यहां रहना सुरक्षित नहीं है। कभी भी उन लोगों के घर को भी कोसी अपने गर्भ में समा सकती है। इसके कारण वह लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। कहा कि उन लोगों का आशियाना उजड़ जाने के बाद भी सरकार की तरफ से पॉलिथीन सीट उपलब्ध नही कराया गया है। इसके अलावा खाने-पीने के सामान भी नहीं दिए गए है। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को खाने-पीने की समस्या हो गई है। इसके कारण वह लोग परेशान हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं। पीड़ित विलास म...