भागलपुर, अक्टूबर 15 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि। इस आधुनिक युग में हाइटेक स्टाईल के दौरान आभी भी मिट्टी के बने दीप ज्योति पर्व के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने की पूर्व में थे। दीपावली को लेकर आमलोगों का उत्साह चरम पर है। विभिन्न व्यापारों से जुड़े कारोबारी भी अपनी तैयारी में जुट गये हैं। इस पर्व में दीपों की मांग सबसे अधिक होती है। हाईटेक युग मे मिट्टी के दियों की रोशनी विलुप्त होने लगी : दीपावली पर मिट्टी के दियों की बिक्री में कमी आ गई हैं। अब रेडीमेड दिये, मोमबत्ती व चायनीज बिजली की लाइटों ने अब मिट्टी के दिये का स्थान ले लिया हैं। जरूरत के मुताबिक कुम्भकारों द्वारा मिट्टी के दीये ' कलश ' चौमुखी दीप 'छोटा दीप ' लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति आदि का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। दीपावली में पूर्व की अपेक्षा अब आधुनिकता की झलक अधिक दिखाई दे रह...