सुपौल, नवम्बर 17 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के बगल में जी प्लस 3 स्ट्रक्चर का नए शिक्षा भवन बनकर तैयार। अब जल्द ही नए जिला शिक्षा भवन में बैठेंगे शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी। एक भवन में शिक्षा विभाग शिफ्ट होने के बाद शिक्षकों के साथ-साथ आम लोगों को मिलेगी सुविधा। विभागीय अधिकारी की माने तो 15 दिसंबर तक नए शिक्षा भवन विभाग को हैंडोवर कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी एसएसए कार्यालय शहर के एक मकान में भाड़े पर चल रहा है। वही डीइओ कार्यालय अभी विलियम्स हाई स्कूल के आधे से ज्यादा कमरों में संचालित हो रहा हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि नए जिला शिक्षा भवन निर्माण का कार्य नवंबर 2023 को आरंभ किया गया था। कहा कि भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। कहां की भवन में फर्नीचर समान भी एक से...