सुपौल, अगस्त 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना सुपौल के तत्वावधान में बीआरसी कार्यालय परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को प्रारंभ कराते हुए प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि दिव्यांग शिविर सरकार का यह ऐसा कार्यक्रम है जो विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करता है। जिसमें चिकित्सा जांच, उपकरण वितरण और सरकारी योजनाओं तक पहूंच शामिल हो सकती है। यह शिविर विकलांग व्यक्तियों को आवश्यक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस मौक पर चिकित्सा प्रभारी डा. आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांग शिविर में विकलांग व्यक्तियों की पहचान की जाती है और उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि चिन्हित जरूरत मंद दिव्यांगजनों को व्...