सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत पौधा देकर अंजना सिंह के द्वारा किया गया। डीपीओ प्रवीण कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मोके पर दिव्यांग बच्चों ने प्रभात फेरी विलियम्स स्कूल सुपौल से लेकर अंबेडकर चौक सुपौल तक निकाला। जिसे डीईओ द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए प्रभात फेरी को रवाना किया गया। डीईओ ने कहा कि आज के समय में दिव्यांग बच्चे किसी से पीछे नहीं है। आज की तिथि में कई दिव्यांग बच्चों ने आईस,आईपीएस जैसे कंपटीशन में सफलता हासिल कर रहे है। कहा की कई दिव्यांग बच्चों ने अपने प्रतिभा का...