सुपौल, सितम्बर 9 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण पटना की ओर से जिला नियोजनालय सुपौल की ओर से नौ सितंबर को नि:शक्त जनों के लिए दिव्यांग कल्याण को लेकर एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में लास्ट माइल एजेंट के पद पर नियोजन के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। पद की संख्या 100 है, जबकि इसमें 18 से 45 साल के दसवीं पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...