सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देशन में दिव्यांगजनों के द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला समाहरणालय सुकुमारपुर होती हुई गौरवगढ़ चौक पर संपन्न हुई। रैली में अनेक दिव्यांगजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आम नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। रैली के दौरान मतदान अवश्य करें, लोकतंत्र को सशक्त बनाएं एवं पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रत्येक मतदाता को 11 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...