सुपौल, दिसम्बर 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी स्थित वन देवी दुर्गा मंदिर परिसर में वीर लोरिक महोत्सव का दूसरा दिन दोपहर में अंतरराज्यीय पहलवानों के नाम तो शाम लोक कलाकारों के नाम रहा। इस दौरान दर्शकों ने कुश्ती प्रतियोगिता का भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं शाम में क्षेत्रीय समेत देश स्तर पर ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों ने आयोजन में समा बांध दिया। इससे पूर्व दोपहर में एडीएम सच्चिदानंद सुमन, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ गौरव गुप्ता व ओएसडी कुमार विकास कर्ण तथा प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत पहलवानों से हाथ मिलाकर की। इसके बाद कुश्ती के अखाड़े में उतरकर एक से बढ़कर एक पहलवानों ने लोगों को कुश्ती के दांव-पेच दिखाकर खूब आनंद दिलाया, जबकि मौजूद दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पहलवानों की...