सुपौल, जुलाई 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान टीम। जिलेभर में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इधर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले के सुपौल प्रखंड में कुल 45.73 प्रतिशत, किशनपुर में 50.64, पिपरा में 53.94, सरायगढ़-भपटियाही में 66, छातापुर में 54.49, राघोपुर में 64.22 और बसंतपुर में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें सभी प्रखंडों में मतदान करने में महिलाएं, पुरुषों से काफी आगे रही हैं। इस बाबत जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव ने बताया कि जिलेभर में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसको लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती थी। अब सभी प्रखंड मुख्यालयों में ही 11 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया भी संपन्न हो जाएगी। सदर प्रखंड की चार पंचायतों में हुए उप...