सुपौल, नवम्बर 23 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से पश्चिम स्थित न्यू स्टार स्कूल परिसर में आयोजित सप्ताहिक योग प्रणायाम सह सत्संग भजन कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को प्रातःकालीन सत्र में सुबह के साढ़े 6 बजे लोगों ने योगाभ्यास किया। संतपथ आश्रम मधेपुरा के योगाचार्य महंथ असंगस्वरूप साहेब तथा सदगुरू कबीर आश्रम जगता रानीगंज के संत शैलेंद्र साहेब के सानिध्य में लोगों ने विभिन्न आसन में योगाभ्यास व प्रणायाम किया। योगाचार्य ने कहा कि योग महिला पुरुष और बच्चे सभी के लिए लाभप्रद है। उन्होंने लोगों को अपने दिनचर्या में निश्चित रूप से योग शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के भागम भाग जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के बजाय केवल पैसे के पीछे भागते है और बाद में जब बीमार पड़ते है तब स्वास्थ्...