सुपौल, सितम्बर 29 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। गुप्त सूचना पर भपटियाही पुलिस ने झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपट्टी वार्ड 7 में शनिवार रात छापेमारी की। वहां झाड़ी में छुपाकर रखा 69 लीटर देसी शराब बरामद किया। मामले में थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दाहुपट्टी में देसी शराब की खेप छुपाकर रखा है। इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। इस दौरान खेत में तीन प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर रखा नेपाली देसी शराब मिला जिसे जब्त कर थाना लाया गया। मामले में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...