सुपौल, जनवरी 24 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हरदी पश्चिम वार्ड8 में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर शाम मनीष साह की 21 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शमशान घाट पहुंचकर जलती चिता से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पार्वती की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही 50 हजार रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। शुक्रवार को ससुराल पक्ष ने मृतका की मां गंगा देवी को फोन कर करंट लगने से पार्वती के तबीयत खराब होने की सूचना दी। सूचजा पर जब मायकेवाले पार्वती के ससुराल पहुंचे तो शमशान घाट में ...