सुपौल, अक्टूबर 8 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी नदी का जलस्तर घटने का सिलसिला जारी है। मंगलवार शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार कोसी बराज से एक लाख 42 हजार 545 क्यूसेक डिस्चार्ज हुआ है। इधर, पानी घटन के कारण निचले इलाकों अब कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जबकि जिन इलाकों में पानी प्रवेश कर गया था, वहां परेशानी बरकरार है। इधर, सदर प्रखंड के बैरिया मंच, बकौर, तेलवा बाढ़ आश्रय स्थल सहित जिलेभर में अन्य जगहों में बांस-बल्ली के सहारे तनी हुई करीब 5 हजार प्लास्टिक शीट के नीचे काफी संख्या में लोग आश्रय लिए हुए हैं। बात करने पर इन लोगों का घर से विस्थापित होने का दर्द भी झलकने लगता है। लोगों का कहना है कि पिछले करीब एक दशक से बाढ़ के दौरान इस विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं। कई बार सरकार से लेकर प्रशासन तक इस समस्या से स्थायी समाधान का भरोसा दिया गय...