सुपौल, नवम्बर 22 -- पिपरा, एक संवाददाता। प्रखंड की तुलापट्टी पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के प्रथम दिन बिहार के पहलवान बलवंत पहलवान ने झांसी के दारा पहलवान को अपने दांव पेच से पराजित कर दिया। चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बिष्णुदेव मंडल ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न गण्य मान लोगों ने कुश्ती प्रतियोगिता के मैदान में पहलवानों से हाथ मिला कर परिचय कराया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष रवन मंडल ने बताया कि चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में हरियाणा के महेंद्र सिंह, बनारस के दीपू पहलवान, जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान, नेपाल के पहलवान प्रम...