सुपौल, नवम्बर 13 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत थरबिट्टा बाजार में इन दिनों जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। बाजार क्षेत्र में यत्र-तत्र खड़ी मोटरसाइकिलें और ई-रिक्शा सवारी बैठाने के इंतजार में मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से खड़े रहते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय जाम की स्थिति सबसे अधिक रहती है। इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चे, दुकानदार और राहगीर घंटों तक फंसे रहते हैं। वाहन चालकों द्वारा सड़क किनारे मनमाने ढंग से गाड़ी खड़ी कर देने से पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती। व्यवसायियों ने बताया कि बाजार में यातायात व्यवस्था के अभाव में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी असुविधा होती है। कई बार एंबुलेंस या आपातकालीन वाहन को भी जाम के कारण परेशानी का सामना करना ...