सुपौल, सितम्बर 25 -- किशनपुर, एक संवाददाता प्रखंड किशनपुर अंतर्गत थरबिटिया स्टेशन पर नवरात्रि के मौके पर जहां चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं थरबिट्टा स्टेशन परिसर में अतिक्रमण की समस्या श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना है। पूजा के दिनों में स्टेशन परिसर और आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा जगह-जगह अवैध ढंग से दुकानें और ठेले लगाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के बाद ट्रेन पकड़ने आते हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को संकरी जगह से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर प्लेटफॉर्म के किनारे तक अतिक्रमण फैल जाने के कारण यात्रियों और...