सुपौल, अक्टूबर 7 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज-पिपरा एनएच 327-ई पर सोमवार दोपहर नगर परिषद क्षेत्र के बघला बस्ती के समीप यात्री से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने पानी में उतर कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस (बीआर 19 डी 3423) त्रिवेणीगंज से सुपौल जा रही थी। बघला के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस एनएच से नीचे पानी से भरे खेत में पलट गई। बाद में क्रेन और जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया। वहीं घटना में मृत व्यक्ति की पहचान महेशुआ पंचायत के वार्ड 11 निवासी डोमी राम के पु...