सुपौल, अक्टूबर 4 -- त्रिवेणीगंज , निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। त्रिवेणीगंज के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन से पहली यात्री ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। सांसद दिलेश्वर कामत रेलवे अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इसके साथ ही आजादी के बाद पहली बार त्रिवेणीगंज से रेल सेवा की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। मालूम हो कि सुपौल-अररिया नई रेल परियोजना के तहत यह शुरू की जा रही है। विगत 27 सितंबर को त्रिवेणीगंज से अमहा पिपरा तक रेलवे सीआरएस सुमित सिंघल ने सीआरएस निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद रेलवे मंत्रालय से रेल परिचालन को स्वीकृति मिल चुकी थी। फिलहाल सहरसा-अमहा-पिपरा पैसेंजर ट्रेन को त्रिवेणीगंज तक विस्तारित किया गया है। भविष्य में इस रूट को राजधानी पटना समेत अन्य महानगरों से जोड़ने क...