सुपौल, दिसम्बर 3 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना से महज 500 मीटर दूरी पर भीड़-भाड़ वाले इलाके व एन एच 327 ई के बगल से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहन चोरी कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। लेकिन पुलिस इस चोरी की इस वारदात को लेकर कितनी गम्भीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पीड़ित वाहन मालिक के लिखित आवेदन पर केस दर्ज नहीं कर पाई है। जिससे लोगों में पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर आक्रोश है। वहीं पीड़ित वाहन मालिक अमन कुमार ने सोमवार की सुबह ही थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनका सुजुकी ब्रेजा बीआर 50 एजी 9813 को उन्होंने घर के बगल धर्मशाला के सामने बिगत 1 दिसंबर की रात करीब दस बजे पार्क किया गया था। घर में शादी समारोह था, और अतिथियों को छोड़ने की तैयारी के लिए ...