सुपौल, नवम्बर 15 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले की पांच में से एक त्रिवेणीगंज सीट पर सबसे करीबी लड़ाई रही। यहां एनडीए समर्थित जदयू से उम्मीदवार सोनम रानी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। जबकि उनके खिलाफ राजद के संतोष कुमार लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान खड़े थे। गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे कम पांच उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इन पांचों में कोई भी प्रत्याशी जीतता तो उनकी यह पहली जीत ही होती, लेकिन एक बार फिर से यहां से जदयू ने ही अपना झंडा बुलंद किया और प्रत्याशी सोनम रानी जीत गईं। जदयू ने इस सीट से लगातार दो बार की विधायक रही वीणा भारती का टिकट काटकर सोनम रानी पर विश्वास जताया था। बदले में सोनम ने भी पार्टी के विश्वास पर खरा उतरते हुए सीट पर जीत दर्ज की। बता दें कि जिले की पां...