सुपौल, जून 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नगर परिषद त्रिवेणीगंज के वार्ड 11 के रिक्त वार्ड पार्षद के निर्वाचन को लेकर 28 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। जबकि मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से होगी। वार्ड पार्षद पद के चुनाव को लेकर मैदान में चार अभ्यर्थी हैं। इनमें कोमल कुमारी, गीता देवी, गुंजन देवी व ममता देवी शामिल हैं। इधर, पंचायत उप निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत मुखिया के एक, पंचायत समिति सदस्य के तीन, ग्राम पंचायत सदस्य के 16 पदों का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से होगा। जबकि ग्राम कचहरी सरपंच के तीन तथा ग्राम कचहरी पंच के 22 पदों का निर्वाचन मतपेटिका से होना है। सभी पदों के लिए मतदान नौ जुलाई की सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक होगा। वहीं 11 जुलाई की सुबह आठ बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी। कुल ...