भागलपुर, मई 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता शहर और आस-पास के इलाके में जिम्मेदार अधिकारी मवेशियों को सड़कों पर रोकने में नाकाम हैं। शायद यही वजह है कि बीच सड़क पर इनका कब्जा होता दिख रहा है। यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है। स्थति यह है कि गली-मोहल्लों में छुट्टा घूम रहे मवेशियों के जमघट से नन्हे-मुन्हें बच्चे भयभीत रहते हैं। बावजूद इसके छुट्टा घूम रहे इन पशुओं पर लगाम लगाने में न ही नगर परिषद सजग है और न ही पशु के विभागीय अधिकारी की कोई दिलचस्पी दिखाई देती है। मवेशियों के मालिक इन मवेशियों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। कई बार तो सब्जी मंडी में फेंके जा रहे कूड़े-कचरे के समीप भी इन पशुओं को देखा गया है। कभी - कभी तो दुकानदार...