सुपौल, दिसम्बर 12 -- त्रिबेनीगंज, निज प्रतिनिधि। शहर की सड़कों पर यत्र-तत्र दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़ा करने वालों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन बुधवार को सख्त मूड में नजर आया। एनएच 327 ई पर चलाए गए विशेष अभियान मेंचारपहिया और दोपहिया बाहन से 17 हजार रुपये का चालान काटा गया। एकाएक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी यंत्र-तंत्र गाड़ियां, ऑटो, टोटो तथा अवैध रूप से कब्जा जमाए वाहनों को तत्काल हटवाया गया। कई स्थानों पर सड़क पर आधी लेन घेरकर खड़ी गाड़ियों को उठवाकर जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों की टीम सड़क पर उतरते ही शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग तेजी से अपनी गाड़ियां हटाने लगे। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क से अवैध अतिक...