सुपौल, अक्टूबर 13 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों को काउंटर, दो-दो हेल्प डेस्क और एनआर काटने के लिए एक काउंटर बनाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नामांकन पर्चा भरने के लिए कार्यालय में मात्र पांच लोग प्रवेश करेंगे। नामांकन स्थल पर वाहन व भीड़ लगाना वर्जित है। पुलिस बल, दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। नामांकन कार्य 11 से तीन बजे तक चलेगा। आरओ सह एसडीएम अभिषे कुमार ने बताया कि नामांकन कार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...